Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोलकाता पहुंचे अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोलकाता पहुंचे अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना इस समय दुबई के क्लब अल-फुजाइराह एससी के कोच हैं. उनके साथ उनकी पार्टनर रोसियो ओलिवा कार में बैठी दिखीं. माराडोना मंगलवार को बारासात में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टीम के साथ चैरिटी मैच खेलेंगे.

माराडोना
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 13:50:45 IST

कोलकाता: फैंस की जबरदस्त भीड़ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. माराडोना नीले रंग टी शर्ट और कैप पहने नजर आए. माराडोना दुबई होते हुए शाम 7 बजे यहां पहुंचे और सीधे न्यूटाउन राजरहाट में स्थित अपने होटल चले गए. बता दें कि माराडोना की यह इस शहर की दूसरी यात्रा है. माराडोना ने अपनी कार में बैठने से पहले अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना इस समय दुबई के क्लब अल-फुजाइराह एससी के कोच हैं. उनके साथ उनकी पार्टनर रोसियो ओलिवा कार में बैठी नजर आईं. माराडोना मंगलवार को बारासात में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टीम के साथ चैरिटी मैच खेलेंगे. 

1986 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य माराडोना इससे पहले दिसंबर 2008 में यहां आए थे और तब हवाई अड्डे के पास हजारों प्रशंसक की भीड़ जमा हो गई थी. लेकिन उनका वर्तमान दौरा लगातार स्थगित होता रहा और आखिरी तक अनिश्चितता बनी रहने की वजह से उनके यहां पहुंचने की बहुत कम लोगों को जानकारी मिल पाई. हवाई अड्डे और होटल में भी कुछ पत्रकार और अधिकारी ही उपस्थित थे.

माराडोना ने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान है कि मैं इस दौरे पर आया हूं. कोलकाता बहुत ही खास जगह है. उन्होंने कहा यहां के प्रशंसक शानदार हैं.  उन्होंने कहा कि भारत फुटबॉल के प्रति जुनूनी देश है और मैं प्रशंसकों की इस नई पीढ़ी से मिलने के लिए बेताब हूं.

एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने किया खुलासा, महेंद्र सिंह धोनी के साथ था मेरा अवैध संबंध

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने इंग्लैंड के शराब विवाद को बताया गंभीर

https://youtu.be/rHXtnAwH8Js

Tags