Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: दिग्गज विराट कोहली ने 8 साल बाद किया ऐसा काम, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत

Virat Kohli: दिग्गज विराट कोहली ने 8 साल बाद किया ऐसा काम, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐसा काम किया, […]

Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2022 08:26:11 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐसा काम किया, जो उन्होंने पिछले 8 सालों से नहीं किया। हालांकि इसके बावजूद वो भारतीय टीम को हार से नहीं बचा पाए और बांग्लादेश ने इस रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश से 5 रनों से हारी भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 5 रनों से हारकर सीरीज गंवानी पड़ी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, जिसकी वजह से भारत की पारी का आगाज करने अनुभवी शिखर धवन के साथ विराट कोहली उतरे थे।

विराट ने 8 साल बाद किया पारी का आगाज

बता दें कि विराट कोहली तो वैसे टी-20 इंटरनेशनल में कई बार ओपनिंग कर चुके हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली 8 साल बाद टीम के बल्लेबाजी पारी का आगाज करने उतरें थे। हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बतौर ओपनर कोहली का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

गौरतलब है कि विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पारी का आगाज करने उतरें थे। लेकिन वो 6 रनों पर सिर्फ 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। कोहली ने अब तक 7 वनडे में बतौर ओपनर उतर चुके हैं। जिसमें वो 23.71 की एवरेज से मात्र 166 रन ही बनाए हैं।