Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बदली जिंदगी, रोहित का बयान करदेगा भावुक

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बदली जिंदगी, रोहित का बयान करदेगा भावुक

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने  फाइनल मुकाबले में दक्षिण-अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. फाइनल में मुकाबले में मैच काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया था एक समय ऐसा लग रहा था टीम इंडिया हार जाएगी हालांकि […]

Rohit the matchwinner
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2024 11:12:45 IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने  फाइनल मुकाबले में दक्षिण-अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. फाइनल में मुकाबले में मैच काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया था एक समय ऐसा लग रहा था टीम इंडिया हार जाएगी हालांकि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जीत हासिल की. इसके पहले साल 2007 में भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया ने खिताब जीता था. हाल ही में रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना अनुभव साझा किया और बताया कैसे वर्ल्ड  कप जीत ने उनकी लाइफ बदल दी.

रोहित ने बताया कैसे बदली जिंदगी

रोहित ने बताया कि उस समय उनका सबसे बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना था. रोहित शर्मा ने मराठी भाषा में अपनी बात रखते हुए, कहा वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेरी लाइफ में लाइफ आया. भारतीय कप्तान ने ये भी कहा वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुझे लगा अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. उन्होंने ये भी कहा हमने काफी खेला अब यंगस्टर्स को मौका देना सही रहेगा. सोशल मीडिया पर रोहित का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नेटीजंस भी इस पर अपनी लगातार प्रतिक्रिया  दे रहे हैं.

रोहित की टी-20 जर्नी

भारतीय टीम वनडे विश्व कप फाइनल में बस जीतते-जीतते रह गई थी. टीम इंडिया ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि फाइनल मैच में उनको हार का सामना करना पड़ गया था. लेकिन इसके बाद साल 2024 में टीम इंडिया ने एक बार फिर टी-20 विश्व कप जीतकर पूरे देश को गौरव का मौका दिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप जीता था तो उस वक्त भी रोहित शर्मा टीम में शामिल थे और वे विनिंग टीम का हिस्सा थे. इस बार भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में यह खिताब जीता. जीत के बाद रोहित ने टी-20 क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.