नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होने वाला है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह है और कई लोग इसे स्टेडियम से देखना चाहते हैं। हालांकि, टिकट की बिक्री शुरू होते ही सारे टिकट एक घंटे के अंदर ही बिक गए। सूत्रों के मुताबिक, टिकट खरीदने के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइन में खड़े थे, जिससे ऑनलाइन टिकट पोर्टल पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। नतीजतन, टिकट खरीदने का इंतजार एक घंटे से भी ज्यादा बढ़ गया, लेकिन सभी टिकट बिक गए।
यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेला जाएगा, जो पाकिस्तान की मेज़बानी में आयोजित हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से भारत के पाकिस्तान जाने का निर्णय लिया था। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। फिर 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। पाकिस्तान इस ग्रुप के डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में हिस्सा ले रहा है.
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत को हराकर खिताब जीता था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में सिर्फ 158 रन पर सिमट गई थी। इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता के चलते मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है और क्रिकेट फैंस इसे स्टेडियम से देखने के लिए बेताब हैं।
Read Also: भारत की महिला अंडर-19 टीम होगी मालामाल, BCCI ने किया बंपर इनामी राशि का ऐलान