Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • LSG vs GT: यश ठाकुर के ‘पंजे’ ने दिलाई लखनऊ को जीत, गुजरात को 33 रनों से शिकस्त दी

LSG vs GT: यश ठाकुर के ‘पंजे’ ने दिलाई लखनऊ को जीत, गुजरात को 33 रनों से शिकस्त दी

नई दिल्ली: IPL के इस सीजन के 21 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। IPL के इतिहास में लखनऊ की गुजरात के खिलाफ यह पहली जीत है। अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2024 08:55:43 IST

नई दिल्ली: IPL के इस सीजन के 21 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। IPL के इतिहास में लखनऊ की गुजरात के खिलाफ यह पहली जीत है। अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम, 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही ऑल आउट हो गई। लखनऊ की टीम की तरफ से यश ठाकुर ने पांच विकेट झटके।

स्टोइनिस-ठाकुर रहे जीत के नायक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की तरफ से ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके 58 रनों की मदद से लखनऊ की टीम 163 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं उपकप्तान निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के पेसर यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। यह इस सीजन में किसी भी गेंदबाज के लिए पहला फाइव-विकेट हॉल था। वहीं स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के हिस्से में तीन विकेट आए। नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई के खाते में एक-एक विकेट आए।

मयंक यादव चोटिल होकर मैदान से बाहर

इस सीजन की रफ्तार एक्सप्रेस कहे जाने वाले मयंक यादव के लिए कल का मैच बुरा रहा। लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरने वाला लखनऊ का यह युवा पेसर कल के मैच में चोटिल हो गया। सिर्फ एक ओवर डालने के बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए। जानकारी के मुताबिक वह साइड स्ट्रेन इंजरी से जूझ रहे हैं। एकमात्र फेंके गए ओवर में उन्होंने तीन चौके खाते हुए 13 रन दिए।

यह भी पढ़े-

IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने