Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका, राजस्थान ने तोड़ा क्वालीफायर 1 खेलने का सपना

लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका, राजस्थान ने तोड़ा क्वालीफायर 1 खेलने का सपना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जोरदार जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका दिया। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली संजू सैमसन की टीम ने 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई और क्वालीफायर 1 में खेलने […]

ipl.png
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2022 11:17:42 IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जोरदार जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका दिया। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली संजू सैमसन की टीम ने 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई और क्वालीफायर 1 में खेलने के अपने दावे की पुष्टि की। अब उनका सामना 20 अंकों के साथ गुजरात की शीर्ष टीम से होगा।

मोईन अली ने बनाए 93 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए, चेन्नई ने मोईन अली के 93 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 150 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर प्लेऑफ में दूसरा स्थान पक्का कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 69 रन बनाए, जबकि आर अश्विन ने 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई। दोनों टीमों के 18-18 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में राजस्थान की टीम बेहतर है इसलिए वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

लखनऊ का टूटा क्वालीफायर 1 का सपना

बता दें कि आईपीएल में लीग मैचों के बाद, अंक तालिका में पहले दो स्थानों पर क्वालीफायर -1 में खेलने का मौका मिलता है। यहां हारने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए क्वालिफायर-1 यानी एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ खेलने का मौका दिया जाता है। लखनऊ की टीम ने 18 अंक हासिल किए लेकिन लीग चरण को दूसरे स्थान पर समाप्त नहीं कर सकी। राजस्थान की जीत से पहले वह दूसरे स्थान पर थी लेकिन इस टीम ने चेन्नई को हराकर लखनऊ को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। इसके साथ ही केएल राहुल की टीम के क्वालीफायर-1 का सपना टूट गया। इसका मतलब यह होगा कि अगर टीम एलिमिनेटर से चूक जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल