Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार की उपेक्षा के चलते सड़कों पर भीख मांग रहे पैरालम्पिक एथलीट मनमोहन सिंह लोधी

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार की उपेक्षा के चलते सड़कों पर भीख मांग रहे पैरालम्पिक एथलीट मनमोहन सिंह लोधी

राष्ट्रीय स्तर के पैरालम्पिक खिलाड़ी मनमोहन सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश के सीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. मनमोहन सिंह लोधी अब भीख मांग कर जीवन गुजार रहे हैं.

Madhya Pradesh National para athlete said cm Shivraj Singh Chauhan not helped him he is begging on road
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2018 19:53:13 IST

नई दिल्ली. भारत के कई राज्य 18वें एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर ईनाम की बौछार कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में एक पैरालम्पिक खिलाड़ी भीख मांगकर अपना जीवन गुजार रहा है. इस पैरालम्पिक खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का अरोप लगाया है.

पैरालम्पिक एथलीट मनमोहन सिंह लोधी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के तहसील के कंदरापुर गांव के रहने वाले हैं. साल 2009 में एक हादसे में मनमोहन का हाथ कट गया था. लेकिन जोश से लबरेज मनमोहन ने हिम्मत नहीं हारी दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने कई राजकीय और राष्ट्रीय दौड़ में भाग लिया और पदक जीते.

साल 2017 में मनमोहन सिंह लोधी ने अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वर्ष 2017 में ही मध्य प्रदेश सरकार ने मनमोहन लोधी को राज्य का सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी घोषि किया था.

सूबे की शिवराज सरकार ने साल 2017 में राष्ट्रीय पदक जीतने वाले राज्य के पैरालम्पिक खिलाड़यों को नौकरी देने का एलान किया और दिव्यांगो के लिए करीब 6000 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की. सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा से मनमोहन लोधी काफी खुश हुए उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए प्रयास शुरू कर दिया.

लाख कोशिश करने के बावजूद मनमोहन को आज तक नौकरी नसीब नहीं हुई. हर वादों की तरह शिवराज सरकार ये वादा भी भूल गई. नौकरी न मिलने से निराश मनमोहन सिंह लोधी आज दर-दर भीख मांगने के लिए मजबूर हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वायरल वीडियो में शिवराज सिंह बने बाहुबली

मध्य प्रदेश: गुमशुदा गाय के बारे में पूछा तो हैवान बने लोग, तलवार से काट दिया हाथ

 

Tags