श्रीनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को अचानक श्रीनगर के आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे. आर्मी स्कूल में अपने इस दौरे के बारे में किसी को भी धोनी के आने की जानकारी नहीं थी. भारतीय सेना के चिनार कॉप्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर धोनी की बच्चों संग फोटो शेयर की हैं. बात दें कि पिछले पांच साल में माही का ये कश्मीर का दूसरा दौरा है. इससे पहले धोनी जुलाई 2012 में कश्मीर गए थे. सेना के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी जिन्हें सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि व रैंक प्रदान किया गया है, सुबह जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी पहुंचे. उन्होंने बादामी बाग सेना छावनी में चिनार कोर के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. वह जवानों के साथ भी मिले और उनके साथ क्रिकेट के मैदान के अनुभव साझा किए और बच्चों संग फोटो भी खिंचाई.
सेना के अधिकारियों और जवानों से मिलने के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों से भी मुलाकात की. उन्होंने स्कूल के ऑडिटोरियम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी से अपनी शिक्षा व खेल गतिविधियों को जारी रखते हुए एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने इस दौरान धोनी से कई सवाल पूछे. उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान से उनके स्कूल के दिनों के बारे में भी पूछा.
Lt Col (Hony) Mahendra Singh #Dhoni interacting with the enthusiastic children of #APS #Srinagar; emphasised upon importance of #studies and #sports @adgpi @NorthernComd_IA @msdhoni pic.twitter.com/VWlmi2sdHZ
— Chinar Corps? – Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 22, 2017
साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस समय क्रिकेट से मिले ब्रेक पर हैं . वह 10 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि महेंद्र सिंह के भविष्य पर फैसला चयनकर्ताओं के उपर ही छोड़ देना चाहिए. कपिल देव ने कहा कि रांची का यह 36 वर्षीय क्रिकेटर अच्छी फॉर्म में है लेकिन टी-20 क्रिकेट में उनके भविष्य पर फैसला करना चयनकर्ताओं के हाथ में है. वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि ऐसा कोई भी क्रिकेटर नहीं है जो अपनी पूरी जिंदगी खेलता ही रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि धोनी बहुत अच्छा खेल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी राय दूं और लोग उसे दूसरी तरह से लेने लगे, मैं ऐसा नहीं करना चाहता.
ये भी पढ़ें: मेरठ: आज होगी भुवनेश्वर कुमार की शादी, रिश्तेदारों के स्वागत में जुटे माता-पिता