Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मनु भाकर के दोनों मेडल होंगे वापस! अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लिया बड़ा फैसला

मनु भाकर के दोनों मेडल होंगे वापस! अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लिया बड़ा फैसला

इसके साथ ही मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. बता दें कि अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान दिए गए डिफेक्टिव मेडल्स को समान मॉडलों से बदल दिया जाएगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2025 11:57:53 IST

नई दिल्ली: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने वीमन इंडिविजुअल 10 m एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. बता दें कि अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान दिए गए डिफेक्टिव मेडल्स को समान मॉडलों से बदल दिया जाएगा.

IOC ने लिया बड़ा फैसला

आईओसी पहले ही कह चुकी है कि पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति और मोनाई डी पेरिस (फ्रांस की सरकारी टकसाल) पदक की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं और खराब मेडल्स की शिकायतों का समाधान कर रहे हैं. आईओसी ने कहा कि पेरिस 2024 ओलंपिक खेल आयोजन समिति पदक संबंधी गड़बड़ी की जांच के लिए मोनाई डी पेरिस के साथ काम कर रही है. खराब मेडल्स को व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा और समान डिज़ाइन के साथ तैयार किया जाएगा. मोनाई डी पेरिस के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि ‘खराब’ सही शब्द नहीं है. उन्होंने कहा कि अगस्त माह से जिन मेडल्स के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी, उन्हें पहले ही बदला जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि हमने अगस्त से अब तक सभी क्षतिग्रस्त मेडल्स बदल दिए हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. जैसे-जैसे अनुरोध आते हैं, हम उन्हें पेशेवर तरीके से संभाल रहे हैं.

जानें क्यों बदले जा रहें मेडल?

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 5,084 गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल डिजाइन किए गए थे. इन्हें लक्जरी आभूषण और घड़ी फर्म चौमेट द्वारा डिजाइन किया गया था, जो एलवीएमएच समूह का हिस्सा है. प्रत्येक पदक में पेरिस की इस ऐतिहासिक इमारत के ऑरेटरी कंपनी के स्टॉक से लिया गया एफिल टॉवर का एक छोटा टुकड़ा शामिल है. पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान दिए गए खराब मेडल्स को बदलने का यह निर्णय खिलाड़ियों के हित में लिया गया है. खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए यह कदम उठाया गया है. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर समेत कई खिलाड़ी अपने पदक बदलवाने की योजना बना रहे हैं।

Also read…

महाकुंभ का तीसरा दिन, करोड़ों लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, भारतीय सेना दिवस आज, जानें क्यों है 15 जनवरी खास?