Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई। आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाइंट्सऔर राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान में खेला जाएगा मुकाबला। लखनऊ ने 12 मैच खेले है जिसमें से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ लखनऊ की टीम के 16 अंकों के साथ में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। लखनऊ […]

ipl 2022
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2022 13:04:37 IST

मुंबई। आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाइंट्सऔर राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान में खेला जाएगा मुकाबला। लखनऊ ने 12 मैच खेले है जिसमें से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ लखनऊ की टीम के 16 अंकों के साथ में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। लखनऊ नेट रन रेट भी +0.385 है। वहीं राजस्थान की टीम ने 12 मैच में 7 पर जीत हासिल करी हैं और इस टीम का नेट रनरेट +0.228 है।

प्लेऑफ में दावेदारी

राजस्थान और लखनऊ की दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी कर रही हैं। दोनों ही टीमों के पास फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की फौज है। बता दें कि इलइल दिलचस्प मुकाबले में में दर्शकों को आंनद आने की पुरी उम्मीद है.
जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी लखनऊ. हालांकि, यह बात अलग है कि कप्तान के एल राहुल की टीम को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम ने इस हार से सबक लिया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. लखनऊ ने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स, तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना मनोबल मजबूत किया है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतने के लिए कप्तान राहुल कमर कस चुके हैं.

लखनऊ की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, एविन लुईस/मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान. एंड्रयू टाय, जेसन होल्डर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या,

राजस्थान की संभावित टीम

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग/जेम्स नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट.

 

यह भी पढ़े-

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा