Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद शमी को रमजान में रोजा न रखने पर ज्ञान दे रहे थे मौलाना, पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी की मैदान पर रोजे में खेलते हुई मौत!

मोहम्मद शमी को रमजान में रोजा न रखने पर ज्ञान दे रहे थे मौलाना, पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी की मैदान पर रोजे में खेलते हुई मौत!

एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का दुखद तरीके से निधन हो गया है. यह पाकिस्तानी मूल का क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में एक मैच खेल रहा था, तभी वो मैदान पर बेहोश हो गया था, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Mohammad Shami and maulana
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2025 19:50:14 IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान का एक क्रिकेट मैच के दौरान निधन हो गया। अत्यधिक गर्मी को उनकी मौत का संभावित कारण माना जा रहा है। यह घटना शनिवार को एडिलेड के कॉनकोर्डिया कॉलेज ओवल मैदान पर हुई, जब ओल्ड कॉनकोर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।

नहीं बच पाई जान

शाम करीब 4 बजे जुनैद खान मैदान पर ही अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता दी गई, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जिससे मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

क्या गर्मी बनी मौत की वजह?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद खान रमजान के दौरान उपवास रख रहे थे और दिनभर केवल पानी ही पी रहे थे। अत्यधिक गर्मी के कारण वह चार बार मैदान पर गिर पड़े थे। एडिलेड क्रिकेट टर्फ एसोसिएशन के नियमों के अनुसार, यदि तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाता है तो खेल को रोक दिया जाता है। वहीं, 40 डिग्री तापमान पार होने पर मैच रोकने पर विचार किया जाता है।

टेक इंडस्ट्री में करियर बनाने आए थे जुनैद

जुनैद खान की उम्र 40 साल से अधिक थी और वे 2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में शिफ्ट हुए थे। उनका मकसद टेक इंडस्ट्री में करियर बनाना था, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बरकरार रहा। जुनैद के करीबी दोस्त हसन अंजुम ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह बेहद दर्दनाक खबर है, उन्हें अभी अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करना था।” वहीं, उनके एक अन्य मित्र नजम हसन ने उन्हें एक नेकदिल इंसान बताया।

इस्लामिक सोसाइटी ने जताया शोक

जुनैद खान की टीम ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे क्लब के एक अहम सदस्य को खोना बेहद दुखद है।” इस बीच, इस्लामिक सोसाइटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्रेसिडेंट ने उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और विक्टोरिया में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे कई इलाकों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

Read Also: IPL 2025: खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़े नियम, कब और कैसे बदला जा सकता है खिलाड़ी?