Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ‘एक यादगार मुलाकात…’, टीम इंडिया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कोहली ने भी शेयर की फोटो

‘एक यादगार मुलाकात…’, टीम इंडिया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कोहली ने भी शेयर की फोटो

PM Modi Meet Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और […]

memorable meeting PM Modi tweet team India Kohli share photo
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 17:05:18 IST

PM Modi Meet Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम के हाथों में टी20 विश्व कप का खिताब सौंपा।

पीएम मोदी की पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो भारतीय टीम से मुलाकात के दौरान की हैं। पीएम मोदी ने लिखा, “चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई। वर्ल्ड कप विनिंग टीम का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया गया। इस दौरान यादगार बातें हुईं।” इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

BCCI का विशेष उपहार

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्ना और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की जर्सी सौंपी। इस जर्सी का नंबर 1 था और इस पर ‘नमो’ लिखा हुआ था। बीसीसीआई ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

PM Narendra Modi Meets Team India namo dress rohit sharma virat kohli t20  world cup champions | Team India Meet PM Modi: अब पीएम मोदी भी टीम इंडिया  का हिस्सा! रॉजर और

विराट कोहली का पोस्ट

पीएम मोदी की इस पोस्ट से कुछ देर पहले ही विराट कोहली ने भी एक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा, “सम्मानीय पीएम मोदी जी से मुलाकात हमारे लिए बड़े सम्मान की बात रही। प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका शुक्रिया सर।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

मुंबई में रोड शो की तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए, जहां बीसीसीआई ने शाम को ओपन बस परेड की योजना बनाई है। विजय परेड शाम 5:00 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होगी और वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी, जहां भारतीय खिलाड़ियों को एक छोटे से समारोह के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के सपनों की उड़ान: पुराना सपना आज की हकीकत, PM मोदी से मुलाकात