Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • MI vs LSG: लखनऊ से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या को करारा झटका, इस वजह से लगा एक मैच का प्रतिबंध

MI vs LSG: लखनऊ से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या को करारा झटका, इस वजह से लगा एक मैच का प्रतिबंध

लखनऊ: मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका लगा है। पांड्या पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है जिसकी वजह से वे अगले सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से शिकस्त मिली थी। इस मुकाबले में धीमे ओवर रेट के कारण […]

Hardik Pandya
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 10:37:48 IST

लखनऊ: मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका लगा है। पांड्या पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है जिसकी वजह से वे अगले सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से शिकस्त मिली थी। इस मुकाबले में धीमे ओवर रेट के कारण से पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया है।

स्लो ओवर रेट की वजह से पांड्या पर लगा बैन

दरअसल लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। उसने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। इस दौरान निकोलस पूरन ने 75 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके भी जड़े। वहीं केएल राहुल ने 55 रन बनाए। इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया। यह मुंबई का इस सीजन का अंतिम मुकाबला था। इस कारण से पांड्या अगले सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

लखनऊ के दिए टार्गेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 196 रन ही बनाने में सक्षम रहीं। टीम के लिए रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए। वहीं नमन धीर ने 62 रन बनाकर नाबाद रहें। उन्होंने 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 23 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े-

आज होगी बेंगलुरु और चेन्नई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11