Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Misbah Ul Haq On Pakistan Head Coach Salary: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच से पत्रकार ने पूछा टुक-टुक बैटिेंग और सैलरी पर सवाल, मिस्बाह उल हक ने दिया बेहतरीन जवाब

Misbah Ul Haq On Pakistan Head Coach Salary: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच से पत्रकार ने पूछा टुक-टुक बैटिेंग और सैलरी पर सवाल, मिस्बाह उल हक ने दिया बेहतरीन जवाब

Misbah Ul Haq Ki Salary Puchne Wale Journalist Ko Mila Mazedar Answer: पाकिस्तान का हेड कोच बनाए जाने के बाद मिस्बाह उल हक ने पहली बार 25 सितंबर को कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, पाकिस्तानी बल्लेबाजों की टुक टुक बैटिंग और उनकी सैलरी को लेकर कई सवाल पूछे गए. जब पत्रकारों ने मिस्बाह से उनकी सैलरी और टुक टुक बैटिंग पर सवाल पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे.

Misbah Ul Haq On Pakistan Head Coach Salary
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2019 11:58:39 IST

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने के बाद मिस्बाह उल हक पहली बार मीडिया से बात की. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच से एक दिन पहले बुधवार को कराची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कई सवालों के जवाब दिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने उनसे पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, टीम के बल्लेबाजी सहित उनकी सैलरी के बारे में भी सवाल पूछ गए. संवाददाता सम्मेलन के दौरान मिस्बाह ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब दिया. लेकिन जब उनसे टीम की टुक टुक बैटिंग और सैलरी के बारे में सवाल पूछे गए तो मिस्बाह के जवाब से वहां पर मौजूद लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक से पूछा कि डोमेस्टिक क्रिकेट के दौरान पाकिस्तान इंटरनेशनल प्लेयर्स ने टुक टुक ज्यादा की है और हार्ड हिटिंग कम की है. किसी बल्लेबाज ने 235 गेंदों पर सेंचुरी लगाई है किसी इससे भी ज्यादा गेंदें खेली हैं, जब आप भी बैटिेंग किया करते थे तो टुक टुक ज्यादा और हार्ड हिटिंग कम करते थे, पाकिस्तान का हेड कोच और बैटिंग कोच के नाते इंटरनेशनल क्रिकेट में आप इजाजत देंगे कि वे टुक टुक ज्यादा करें और हार्ड हिटिंग कम? इस सवाल के जवाब में मिस्बाह उल हक ने जो कहा वो काफी मजेदार था. मिस्बाह ने कहा आपके सवाल में टुक टुक पर ज्यादा जोर है और कुछ नहीं, लगता है गाड़ी नहीं मिली, या किसी ने सिखा के भेजा है कि कोच को गुस्सा दिलाना.

इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे सैलरी के बारे में सवाल किया. पत्रकार ने पूछा कि पीसीबी एक कंपनी है, जिसमें आप शामिल हुए और आपकी तन्ख्वाह आपके बॉस चेयरमैन और एमडी से ज्यादा है. आपको एक लंबा अरसा दिया गया है आपने क्या जादू किया था? मिस्बाह ने इस सवाल के जवाब में कहा, मैंने कोई जादू नहीं किया था, न मैंने उनसे तन्ख्वाह पूछी, मैंने कहा भाई जो आप कोच को दे रहे थे वही मुझे दे देना. मिस्बाह ने आगे कहा कि मैं तीन साल में ये सवाल किसी से नहीं सुना,अब पता नहीं सारे ये सवाल क्यों कर रहे हैं, मुझे लतीफे बड़े याद आ रहे हैं अपनी कौम के बारे में लेकिन मैं यहां पर सुनाऊंगा नहीं.

मौजूदा समय में श्रीलंका की वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 27 सितंबर को कराची में खेला जाएगा. श्रीलंका वनडे सीरीज के तहत पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी ये सभी मैच कराची में ही खेले जाएंगे. उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी जिसका पहला मैच 5 अक्टूबर होगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

MS Dhoni In Most Admired Man India 2019 List: पीएम नरेंद्र मोदी के बाद भारत के सबसे चहेते हैं माही, मोस्ट एडमायर्ड मैन 2019 लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन और विराट कोहली को पछाड़ा

India Women Vs South Africa Women 2nd T20I Online Live Streaming: 26 सितंबर को सूरत में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा महिला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags