Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों पर भड़के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री, बोले- पहले अपना करियर देखें आलोचक

महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों पर भड़के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री, बोले- पहले अपना करियर देखें आलोचक

शास्त्री ने कहा कि अपने से 10 साल छोटे खिलाड़ियों से अधिक तेज और फिट धोनी का स्थान अभी भारतीय टीम में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं ले सकता है उन्होने कहा कि आलोचना करने वाले पूर्व कप्तान में कमियां निकालने की बजाय 36 वर्ष की उम्र में अपने करियर के बारे में सोचें

रवि शास्त्री
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 18:06:39 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भारत के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आलोचन करने वालों को पहले खुद के ऊपर झांकना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि अपने से 10 साल छोटे खिलाड़ियों से अधिक तेज और फिट धोनी का स्थान अभी भारतीय टीम में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं ले सकता है उन्होने कहा कि आलोचना करने वाले पूर्व कप्तान में कमियां निकालने की बजाय 36 वर्ष की उम्र में अपने करियर के बारे में सोचें.

पिछले कुछ समय में धोनी की बतौर बल्लेबाज काफी आलोचना हुई है, हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को खामोश करने का काम किया है. शास्त्री ने आगे कहा कि हम मूर्ख नहीं हैं, जो उन्हें टीम में रखना चाहते हैं. मैं पिछले 30- 40 साल से यह खेल देख रहा हूं. विराट भी एक दशक से टीम का हिस्सा है. हमें पता है कि इस उम्र में भी धोनी 26 साल के खिलाड़ियों पर भारी है. जो लोग आलोचना कर रहे हैं, वे भूल गए हैं कि उन्होंने भी क्रिकेट खेला है. विकेट के पीछे धोनी की मुस्तैदी का आज भी जवाब नहीं और मुख्य चयनकर्ता एमएके प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि युवा खिलाड़ियों में कोई भी उनके समक्ष नहीं है. अब शास्त्री ने भी उनका समर्थन किया है.

शास्त्री ने जोर देकर कहा, ‘यदि आलोचक खुद को आईने में देखें और सवाल करें, वे 36 की उम्र में क्या थे? क्या वे तेजी से 2 रन ले लेते? लेकिन जब तक वे 2 रन लेते, यह खिलाड़ी 3 रन लेगा। उन्होंने 2 वर्ल्ड कप खेले हैं और उनका औसत 51 का है। आज तक आपके पास कोई विकेटकीपर नहीं है जो वनडे टीम में उनकी जगह ले सके.’ उन्होंने कहा कि धोनी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं इसका मतलब है कि वह 2019 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

अनुष्का शर्मा से शादी की वजह से आईसीसी ने दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका!

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

https://youtu.be/GNQQcocEQZU

Tags