नई दिल्ली. MS Dhoni New Look Photo Video: टीम इंडिया के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को जयपुर में एयरपोर्ट पहुंचें. जयपुर में अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए फैन्स की भीड़ लग गई. एमएस धोनी इस दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों से घिरे नजर आए. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नए लुक में नजर आ रहे हैं.
धोनी अपने सिर पर एक काले रंग का कपड़ा बांधे नजर आए. पूर्व भारतीय कप्तान, जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद रखते हैं, ने हाल ही में अपने रेजिमेंट 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ अपना 15-दिवसीय कार्यकाल पूरा किया, जहां उन्होंने हथियार और युद्धक शिल्प के बारे में जानने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी ली.
https://www.instagram.com/p/B1ihLwcgA6p/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B1ieQgYgmlM/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B1ihLwcgA6p/?utm_source=ig_embed
धोनी वर्तमान में क्रिकेट से दो महीने के ब्रेक पर हैं. धोनी ने अगस्त में सेना की सेवा के लिए वेस्टइंडीज के चल रहे भारत दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था. धोनी को विक्टर फोर्स के हिस्से के रूप में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सैनिकों के साथ रहकर गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी ली.
भारत के 2019 विश्व कप से बाहर होने के बाद एमएस धोनी के भविष्य के बारे में बुहत की बातें सामने आईं. हालांकि अभी धोनी ने अपने रिटारमेंट के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. एमएस धोनी को जब भी समय मिलता है वह अपने परिवार के साथ समय गुजारते हैं जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=YKqW1dq6-2w