नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में नैट साइवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। गुजरात की टीम ने 43 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हरलीन देओल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम 120 रन तक पहुंच पाई।
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हेली मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि यास्तिका भाटिया सिर्फ 4 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म भी खराब रही और वे सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, नैट साइवर-ब्रंट ने मोर्चा संभाला और अमेलिया केर (19 रन) के साथ मिलकर 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। केर के आउट होने के बावजूद, ब्रंट ने 57 रनों की पारी खेलते हुए मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया।
इस जीत से पहले मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में हार के कारण चौथे स्थान पर थी। लेकिन गुजरात को हराकर अब वह 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात ने अब तक तीन मैचों में एक जीत हासिल की है, लेकिन बेहतर नेट रन-रेट के चलते वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है। फिलहाल, आरसीबी 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मुंबई की इस जीत से टूर्नामेंट में रोमांच और बढ़ गया है और आगे के मुकाबले काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।