Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CRICKET : मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

CRICKET : मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 साल के मुरली विजय ने 2008 से 2015 के बीच 61 टेस्ट मैच के 105 इंनिग्स में 32.29 की औसत से 3982 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 15 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 18:53:14 IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 साल के मुरली विजय ने 2008 से 2015 के बीच 61 टेस्ट मैच के 105 इंनिग्स में 32.29 की औसत से 3982 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. वहीं 17 एकदिवसीय मैच में 21.19 की औसत से 339 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. मुरली विजय 9 टी-20 मैच में 18.78 की औसत से 169 रन बनाए. आईपीएल में मुरली विजय 106 मैचों में 25.93 की औसत से 2619 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है.

मीडिया के जरिए किया आभार प्रकट

मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान पर कहा- आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं. 2002 से 2018 तक का सफर मेरा शानदार रहा क्योंकि मैने खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. मुरली विजय ने आगे कहा कि क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यापारिक पक्ष में नए अवसर तलाश करूंगा. इस खेल में भाग लेना जारी रखूंगा जिससे मैं प्यार करता हूं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि हमारे साथ जितने भी खिलाड़ियों ने खेला उनका मैं आभार प्रकट करता हूं और भविष्य के लिए भारतीय टीम को शुभकामना देता हूं. मुरली विजय आखिरी बार पर्थ में ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ 2018 में खेला था. उसके बाद मुरली विजय की खराब फार्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया और फिर कभी भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए. मुरली रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2019 में तमिलनाडु के लिए खेले थे. पिछले साल से मुरली विजय ने एक भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हिस्सा नहीं है.

बीसीसीआई पर किया कटाक्ष

मुरली विजय ने बीसीसीआई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खेल में वापसी की अपनी इच्छा व्यक्त की और विदेश में अवसरों की तलाश कर रहे है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार