Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में व्याप्त गुस्से के बीच नीरज चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। उन्होंने अगले महीने 24 तारीख को बेंगलुरु एनसी क्लासिक इवेंट में शामिल होने के लिए दुनिया भर के बेस्ट एथलीटस को निमंत्रण भेजा है। इसी इवेंट के लिए उन्होंने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भी बुलाया था। नीरज का पाकिस्तानी एथलीट को भारत बुलाने की खबर से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
नीरज ने लगातार हो रहे ट्रोलिंग पर एक्स पोस्ट के माध्यम से जवाब दिया है। उन्होंने लिखा मैं आमतौर पर कम बोलने वाला इंसान हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उस चीज़ के खिलाफ नहीं बोलूंगा जो मुझे गलत लगती है। खासकर तब, जब बात मेरे देश के प्रति मेरे प्रेम, सम्मान और मेरे परिवार की इज़्ज़त की हो। नीरज चोपड़ा क्लासिक में अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, और ज़्यादातर प्रतिक्रियाएं नफरत और गाली-गलौज भरी रही हैं। यहां तक कि मेरे परिवार को भी नहीं बख्शा गया। मैंने जो निमंत्रण अरशद को दिया, वह एक एथलीट से दूसरे एथलीट को था। इससे ज़्यादा कुछ नहीं।
NC क्लासिक का मकसद दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को भारत लाना और भारत को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का केंद्र बनाना था। सभी खिलाड़ियों को आमंत्रण सोमवार को भेजा गया था, यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद अरशद की उपस्थिति पूरी तरह से असंभव हो गई। मेरे देश और उसके हित सबसे ऊपर हैं। जो लोग अपने लोगों को खो चुके हैं, उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं। पूरे देश के साथ, मैं भी आहत और गुस्से में हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश मजबूती से जवाब देगा, और न्याय होगा।
मैं सालों से गर्व के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करता आया हूं, और ऐसे में मेरी नीयत पर सवाल उठना मुझे बहुत दुख देता है। मुझे अपने और अपने परिवार के खिलाफ हो रहे हमलों को लेकर सफाई देनी पड़ रही है वो भी बिना किसी कारण के। हम साधारण लोग हैं, कृपया हमें कुछ और न बनाएं। कुछ मीडिया संस्थान जो झूठी कहानियां फैला रहे हैं, उनसे मैं यही कहूंगा कि सिर्फ इसलिए कि मैं चुप रहता हूं, इसका मतलब ये नहीं कि वे बाते सही हैं।
Also Read: गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने दी जान से मारने की धमकी! मेल कर बोला- तुम्हारी जान ले लूंगा