Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • BCCI में परिवारवाद! जय शाह के बाद अब इस दिग्गज बीजेपी नेता का बेटा बनेगा सेक्रेटरी

BCCI में परिवारवाद! जय शाह के बाद अब इस दिग्गज बीजेपी नेता का बेटा बनेगा सेक्रेटरी

नई दिल्ली: राजनीति के बाद अब खेलों में भी परिवारवाद देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट के कंट्रोल करने वाली संस्था बीसीसीआई के नए सचिव को लेकर चर्चा तेज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सेक्रेटरी बन सकते […]

BCCI-Jay Shah
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2024 17:45:58 IST

नई दिल्ली: राजनीति के बाद अब खेलों में भी परिवारवाद देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट के कंट्रोल करने वाली संस्था बीसीसीआई के नए सचिव को लेकर चर्चा तेज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं. रोहन फिलहाल DDCA के प्रेसिडेंट हैं. बताया जा रहा है कि BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह ICC के नए चेयरमैन बन सकते हैं.

रोहन का नाम सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहन जेटली का नाम बीसीसीआई का सेक्रेटरी बनने की रेस में अभी सबसे आगे है. उनके नाम पर सभी लोग सहमत हैं. फिलहाल बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी समेत अन्य पदाधिकारी अपने-अपने पद पर बने रहेंगे, क्योंकि उनका कार्यकाल एक साल बाद पूरा होगा.

जय बनेंगे ICC के चेयरमैन

वहीं, BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी का चेयरमैन बनना करीब-करीब तय है. जय 26 अगस्त की शाम तक ICC चेयरमैन के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं. ऐसे में शाह को बीसीसीआई की अपनी पोस्ट छोड़नी होगी. मालूम हो कि 30 नवंबर को ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ें-

बायजूस को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के साथ समझौते पर लगाई रोक