नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना फाइनल में भारत से होगा. इससे पहले 4 मार्च को टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर कीवी बल्लेबाजों ने जमकर कहर बरपाया. रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारियां खेलीं. रवींद्र ने 108 रन और विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली. वहीं अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने 49 रनों की तूफानी पारी खेल न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 362 रन का स्कोर पाने में मदद की. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर रहा.
दक्षिण अफ्रीका अक्सर ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर हार जाती है. इस कारण उसे चोकर्स का टैग दिया जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यह वही दक्षिण अफ्रीकी टीम है, जो ग्रुप-स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी थी और ग्रुप-बी में टॉप करके सेमीफाइनल में आई थी.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। कप्तान टेंबा बावुमा ने 56 रन और रैसी वैन डर दुसें ने 69 रन की अहम अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन मिडिल ओवर्स में टीम को कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली। हालांकि, डेविड मिलर ने 67 गेंदों में धमाकेदार 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को जीत नसीब नहीं हो सकी।
Read Also: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का टिकट अब भी मिल सकता है? जानें दिल्ली से दुबई का पूरा खर्च!