Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

NZ vs AUS: नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्वकप के सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में 89 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए कीवी टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की है। केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम ने […]

NZ vs AUS
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 17:06:00 IST

NZ vs AUS:

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्वकप के सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में 89 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए कीवी टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की है। केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 111 रनों पर ही सिमट गई।

कीवी बल्लेबाजों ने जमकर बरसाए रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। कीवी सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 65 रन ठोक दिए। फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रन और डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवरों में जिमी निशाम ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रनों की तेज पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।

111 रनों पर ही सिमट गई कंगारू टीम

न्यूजीलैंड की ओर से मिले 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 50 रनों के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते कंगारू टीम ने चार विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में टीम सिर्फ 37 रन ही बना सकी। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। मैक्सवेस 14वें ओवर में पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 31 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव