Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अंतिम वनडे से पहले भारत को बड़ा झटका, संकटमोचन की तबीयत बिगड़ी

अंतिम वनडे से पहले भारत को बड़ा झटका, संकटमोचन की तबीयत बिगड़ी

तिरुवनन्तपुरम : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच 15 जनवरी को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. राहुल द्रविड़ की तबीयत बिगड़ी कोलकाता में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वह चेकअप के लिए टीम के साथ नहीं बल्कि […]

rahul dravin
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 21:01:06 IST

तिरुवनन्तपुरम : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच 15 जनवरी को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत 2-0 से आगे है.

राहुल द्रविड़ की तबीयत बिगड़ी

कोलकाता में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वह चेकअप के लिए टीम के साथ नहीं बल्कि अपने घर के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह अंतिम मैच में टीम के साथ शायद मौजूद नहीं रहेंगे.राहुल द्रविड़ को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई इसी के कारण वह टीम के साथ तिरूवनंतपुरम नहीं जा पाए. पीटीआई के ट्वीट के जरिए जानकारी मिली कि होटल में राहुल द्रविड़ को बंगाल क्रिकेट संघ के डॉक्टरों द्वारा दवा दी गई थी.

उसके बाद वह टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आए थे. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक कोलकाता में मैच के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्होंने टीम के साथ तिरूवनंतपुरम नहीं बल्कि अपने घर बेंगलुरू के लिए रवाना होने का फैसला लिया. अब देखना होगा की वह रविवार को टीम से जुड़ जाएंगे या फिर बोर्ड को आगे अन्य फैसला लेना होगा.

18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया का जिस दिन ऐलान होगा उस दिन बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है पूरी उम्मीद है कि वह टीम सेलेक्शन जिस दिन होगा वह मौजूद रहेंगे. अगर तबीयत सही नहीं रही तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार