Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • हमारे बल्लेबाजों को खेलना नहीं आता, पाकिस्तान की हार पर भड़के दिग्गज! शोएब के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने भी पाक खिलाड़ियों की लगाई क्लास

हमारे बल्लेबाजों को खेलना नहीं आता, पाकिस्तान की हार पर भड़के दिग्गज! शोएब के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने भी पाक खिलाड़ियों की लगाई क्लास

Pakistan Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन पर एक और पाकिस्तानी दिग्गज भड़क उठा है. पाकिस्तान अब तक अपने दोनों मैच हार चुका है.

salmaan butt and pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 21:12:47 IST

नई दिल्ली: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही, जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब आ गई। इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जमाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तानी दिग्गजों का फूटा गुस्सा

पाकिस्तान की इस हार के बाद फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी काफी नाराज हैं। पहले शोएब अख्तर ने टीम की आलोचना की थी, अब इस फेहरिस्त में सलमान बट भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स सेंट्रल यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान सलमान बट ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को बैटिंग करना ही नहीं आता। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। उन्होंने कहा कि यह टीम मैनेजमेंट की नाकामी है। सलमान ने आगे कहा, “हमारे देश में नए स्टेडियम बनकर तैयार हो गए, लेकिन अब तक एक सही प्लेइंग इलेवन नहीं बन पाई।” उन्होंने इस ओर इशारा किया कि पाक टीम के संयोजन में लगातार बदलाव हो रहे हैं, जिससे स्थिरता नहीं बन पा रही है।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर तंज

बट ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने के बाद, पाक टीम के पांच बल्लेबाज सेट हो चुके थे, लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट में बाकी टीमों के खिलाड़ियों ने शतक लगाए, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से अब तक कोई भी शतक नहीं आया।

शाहीन अफरीदी पर भी साधा निशाना

सलमान बट ने पाक टीम के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “अगर कप्तान फील्डिंग सेट करता है, तो गेंदबाज को उसी अनुसार बॉलिंग करनी चाहिए। शाहीन ने कप्तान को बेवकूफ बनाया क्योंकि उन्होंने फील्डिंग के हिसाब से बॉलिंग नहीं की और कवर में लगातार बाउंड्री खा रहे थे।

Read Also: पाकिस्तान को झटका! बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए सिर्फ 236 रन