Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs BAN: बारिश बनी विलेन! पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला रुका, जानें कब होगा खेल शुरू

PAK vs BAN: बारिश बनी विलेन! पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला रुका, जानें कब होगा खेल शुरू

Champions Trophy 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में मैच खेला जाना है. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो गया.

bangladesh vs pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 16:13:24 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो गया। यह मुकाबला गुरुवार को रावलपिंडी में दोपहर 2 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस भी तय समय पर नहीं हो सका। मैच से ठीक पहले हुई बारिश के कारण मैदान को कवर कर दिया गया और इसके चलते खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया। बारिश के कारण मैच दोपहर 3.30 बजे तक भी शुरू नहीं हो सका था। मौसम की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि अगर बारिश जारी रही तो यह मुकाबला रद्द करना पड़ सकता है।

टूर्नामेंट से बाहर पाक और बांग्लादेश

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप ए में शामिल थीं, लेकिन दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। बांग्लादेश ने अपने पहले दो मुकाबले खेले और दोनों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की स्थिति भी कुछ अलग नहीं रही, उसने भी दो मैच खेले और दोनों में हार मिली। इन दोनों टीमों को भारत और न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी। अब जब इनका आखिरी ग्रुप मुकाबला बारिश से प्रभावित हो गया, तो टूर्नामेंट में इनके सफर का अंत भी लगभग तय हो गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाये

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष पांच में जगह नहीं बना सका।

1. इंग्लैंड के बेन डकेट – 2 मैचों में 203 रन

2. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान – 2 मैचों में 194 रन

3. इंग्लैंड के जो रूट – 188 रन

4. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम – 173 रन

5. भारत के शुभमन गिल – 2 मैचों में 147 रन

इस सूची में इंग्लैंड के दो, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी इस सूची में जगह नहीं बना पाए। अब देखना होगा कि आगे इस टूर्नामेंट में कौन-सी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं और कौन-सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाकर आगे निकलता है।

Read Also: बाबर का बाप है कोहली …इस अफगानी बच्चे पाकिस्तान को ऐसे भिंगो-भिंगो कर मारा रो पड़े पड़ोसी