Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs SL 2022: एक विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे शाहीन अफरीदी, इन दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल

PAK vs SL 2022: एक विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे शाहीन अफरीदी, इन दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल

PAK vs SL 2022: नई दिल्ली। पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अब तक अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, अभी उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं है। लेकिन कम समय में ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। बहरहाल, इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट […]

Shaheen Afridi
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 14:12:56 IST

PAK vs SL 2022:

नई दिल्ली। पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अब तक अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, अभी उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं है। लेकिन कम समय में ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। बहरहाल, इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरे पर पाकिस्तान और श्रीलेका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

शाहीन ने तोड़ी श्रीलंका की कमर

सीरीज का पहला मैच इस वक्त गाले मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम महज 222 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका की कमर तोड़ दी और 8 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

एक विकेट लेते ही बनाएंगे रिकॉर्ड

बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास इस टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वे एक विकेट हासिल करते ही 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के 18 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। शाहीन अफरीदी 2 विकेट लेने के बाद पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को पीछे छोड़ देंगे। रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 100 लिए है। वहीं शाहीन अब तक 25 मैचों में 24.65 की औसत से 99 विकेट ले चुके हैं।

222 रन पर सिमटी श्रीलंका

गाले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका की टीम सिर्फ 222 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही हसन अली ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल ने 76 रन की जुझारू पारी खेली। महेश तीक्ष्णा ने भी 36 रनों का अहम योगदान श्रीलंका की पारी को दिया।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया