Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अपने मूर्खता से हारा पाकिस्तान, 41 रन पर ही विराट कोहली हो जाते आउट, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

अपने मूर्खता से हारा पाकिस्तान, 41 रन पर ही विराट कोहली हो जाते आउट, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने भी थ्रो को जानबूझकर पकड़ने की कोशिश की थी. अगर पाकिस्तान अपील करती तो संभव है कि विराट कोहली को मैदान से बाहर जाना पड़ता.

sunil gavaskar and kohli
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 15:31:27 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी दमदार पारी से टीम को जीत दिलाई। कोहली ने 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली और चौके के साथ अपना शतक पूरा किया, जिससे भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

हालांकि, इस मैच में एक ऐसा मौका आया जब कोहली को बड़ा नुकसान हो सकता था। अगर पाकिस्तान टीम सतर्क होती और सही समय पर अपील करती, तो कोहली अर्धशतक भी नहीं बना पाते। दरअसल, 41 रनों के निजी स्कोर पर कोहली से एक चूक हो गई थी, जो नियमों के अनुसार उन्हें आउट करा सकती थी।

कोहली की गलती पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया

कमेंट्री के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली की इस गलती पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विराट को इस तरह की गलती से बचना चाहिए था। अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी अपील करते, तो संभवतः उन्हें ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट दिया जा सकता था।

क्या है ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम?

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग टीम के खिलाड़ी को गेंद पकड़ने, थ्रो करने या स्टंपिंग से रोकता है, तो उसे ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट दिया जा सकता है। इस मैच में विराट कोहली ने फील्डिंग टीम के थ्रो को हाथ से रोकने की कोशिश की थी। अगर पाकिस्तान ने अपील की होती, तो अंपायर इस पर निर्णय ले सकते थे और कोहली को आउट करार दिया जा सकता था।

विराट कोहली का 82वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

हालांकि, इस घटना के बावजूद विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने करियर का 82वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 शानदार चौके शामिल थे। इसके अलावा, इस पारी के दौरान कोहली ने अपने वनडे करियर में 14,000 रनों का भी आंकड़ा पार कर लिया, जो एक बड़ी उपलब्धि है। भारत के इस यादगार मुकाबले में कोहली की पारी ने टीम को जीत की राह दिखाई, लेकिन यह भी साफ हुआ कि मैदान पर हर छोटी गलती से बड़ा नुकसान हो सकता है।

Read Also: बीच मैच में अल्लाह-अल्लाह करने लगे रिजवान, रोहित ने महामृत्युंजय मंत्र पढ़कर पाकिस्तानियों की कर दी बोलती बंद!