Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान ने रिजवान से छीनी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद लिया फैसला

पाकिस्तान ने रिजवान से छीनी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह आगा सलमान को जिम्मेदारी दी गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मैच सोमवार को होबार्ट में खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान ने ये फैसला लिया. यहां तक ​​कि रिजवान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2024 14:04:00 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह आगा सलमान को जिम्मेदारी दी गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मैच सोमवार को होबार्ट में खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान ने ये फैसला लिया. यहां तक ​​कि रिजवान को प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई.

दो मैचों में हार

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने तीसरे मैच के लिए कप्तान बदल दिया. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवान को आराम दिया गया है. उनकी जगह आगा सलमान को जिम्मेदारी दी गई है. आगा सलमान को टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव कम है. रिजवान एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

सलमान का अब तक ऐसा रहा करियर

आगा सलमान एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 विकेट झटके हैं. हालांकि बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. उनके ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 78 मैच खेले हैं. इस दौरान 38 विकेट लिए हैं. साथ ही 1091 रन भी बनाए हैं. आगा सलमान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 68 रन रहा है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 29 रनों से जीत लिया. इसके बाद दूसरा मैच सिडनी में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया. पहले मैच में रिजवान जीरो पर आउट हो गए थे. दूसरे मैच में वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

Also read…

बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही आम आदमी पार्टी को दिया था झटका