Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार से तिलमिलाया पाकिस्तान, संसद में गूंजेगा शर्मनाक प्रदर्शन का मुद्दा

चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार से तिलमिलाया पाकिस्तान, संसद में गूंजेगा शर्मनाक प्रदर्शन का मुद्दा

Pakistan Cricket: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के 5 दिन में बाहर हो गया. पाक बनाम बांग्लादेश मैच रद्द होने के साथ उसका सफर बिना कोई जीत के साथ खत्म हो गया है.

pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 20:02:51 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों में भारी निराशा देखने को मिली। अब यह मुद्दा पाकिस्तान की संसद में भी उठाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस हार को लेकर बयान देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई मेजबान टीम एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इससे पहले 2000 में केन्या भी मुख्य टूर्नामेंट में बिना कोई जीत दर्ज किए बाहर हुआ था, लेकिन तब फॉर्मेट अलग था और केन्या शुरुआती चरण में कुछ जीत दर्ज कर चुका था।

पाकिस्तानी संसद में उठेगा मुद्दा

पाकिस्तान के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक टेलीविजन चैनल पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पाकिस्तान टीम की इस हार पर संसद में चर्चा करेंगे। सरकार क्रिकेट बोर्ड के कामकाज पर भी संज्ञान लेगी, हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन सरकार क्रिकेट से जुड़े अहम मुद्दों को संसद और कैबिनेट में उठाएगी। राणा सनाउल्लाह ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले खुद लेता है, लेकिन प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जाएगा कि टीम के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाए। साथ ही, PCB के चेयरमैन की नियुक्ति जैसे मुद्दों को भी उठाया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी से सबसे पहले बाहर हुआ पाक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी, लेकिन महज पांच दिनों के भीतर पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया, जबकि 23 फरवरी को भारत ने 6 विकेट से मात दी। ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे रहा और उसका सफर निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों में नाराजगी है। अब देखना होगा कि संसद में होने वाली चर्चा से पाकिस्तान क्रिकेट में क्या बदलाव आते हैं।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी में हंगामा! पाकिस्तानी फैन ने बीच मैदान में घुसकर अफगान खिलाड़ी की पकड़ ली कॉलर, सुरक्षा व्यवस्था फेल!