Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs ENG: फाइनल में अंग्रेजों से भिड़ेगा पाक, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

PAK vs ENG: फाइनल में अंग्रेजों से भिड़ेगा पाक, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( आईसीसी ) द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट का आखिरी और महत्वपूर्ण मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। ये मैच 13 नवंबर यानी कल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस […]

PAK vs ENG
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 13:33:31 IST

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( आईसीसी ) द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट का आखिरी और महत्वपूर्ण मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। ये मैच 13 नवंबर यानी कल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान और कोच अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेंगे।

जॉर्डन और साल्ट प्लेइंग-11 में होंगे शामिल!

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में डेविड मलाल और मार्क वुड की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सुपर -12 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ टीम में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल्ट साल्ट को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था।

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। शुरूआती दो मुकाबले के बाद जिस तरह से टीम ने वापसी की है वो वाकई में काबिलेतारीफ है और इस समय पाक टीम वर्ल्ड कप जीत की प्रबल दावेदार बन गई है।

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग-11

जोस बटलर(कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक्स, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैरिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर

PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान