नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इस बार उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा, हालांकि भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है। समारोह के दौरान सभी आठ टीमों के कप्तान एक साथ नजर आएंगे। पाकिस्तान में आयोजित होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी के बारे में एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि यह समारोह 16 या 17 फरवरी को कराची में होगा। आइए जानते हैं कि इस समारोह की तैयारियां किस स्तर तक पहुंच चुकी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार समारोह में लाइटिंग का खास ध्यान रखा गया है, ताकि माहौल रंगीन और जीवंत नजर आए। इसके अलावा, आसमान में पटाखे फोड़े जाएंगे, जो उत्सव का माहौल बनाएंगे। पाकिस्तान के इतिहास पर 3 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी, जो दर्शकों को देश की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराएगी। समारोह के दौरान एक शानदार लेजर शो भी होगा, जो समारोह को और भी आकर्षक बनाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक म्यूजिक शो का भी आयोजन किया है, जिसमें दो अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार लाइव प्रदर्शन करेंगे, साथ ही पाकिस्तान के स्थानीय सिंगर भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। हालांकि, अभी तक इन संगीतकारों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इस कारण टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह के दौरान कप्तानों की एक बैठक भी होगी, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान ना जाने की संभावना जताई जा रही है। इन तैयारियों के बीच, यह उद्घाटन समारोह दर्शकों के लिए एक भव्य अनुभव बनने वाला है, जिसमें संगीत, लाइट्स, और विशेष शो के माध्यम से एक यादगार शाम का आयोजन किया जाएगा।
Read Also: ऋषभ पंत बनेंगे आईपीएल के सबसे महान कप्तान, इस टीम की करेंगे कप्तानी, मालिक ने ठोका दावा