Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उमरान मलिक के खिलाफ उगला जहर

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उमरान मलिक के खिलाफ उगला जहर

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर एक्सप्रेस नाम से विख्यात भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टिप्पणी की है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहा कि 23 वर्षीय उमरान मलिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन इनके जैसे गेंदबाज पाकिस्तान में गली-गली में है. आपको बता दे कि उमरान मलिक 150 किमी. की गति से गेंदबाजी करने में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2023 15:46:39 IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर एक्सप्रेस नाम से विख्यात भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टिप्पणी की है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहा कि 23 वर्षीय उमरान मलिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन इनके जैसे गेंदबाज पाकिस्तान में गली-गली में है. आपको बता दे कि उमरान मलिक 150 किमी. की गति से गेंदबाजी करने में माहिर है.

उमरान मलिक धीरे-धीरे अपनी लाइन लेंथ पर काम कर रहे है. भारत के लिए काफी अनुशासित गेंदबाज बनते जा रहे है. आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कि बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था. उमरान मलिक भारत के लिए 8 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए है. वहीं 8 टी-20 मैचों में 11 विकेट झटके है. अगर हम आईपीएल की बात करे तो 17 मैचों में 24 विकेट लिए है. मैसूर एक्सप्रेस के नाम से विख्यात तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1999 के विश्व कप में 154.5 किमी. की रफ्तार से गेंद फेकी थी. उनका रिकार्ड मलिक ने तोड़ा. मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेककर श्रीनाथ के रिकार्ड को तोड़ा.

डेल स्टेन से सीखी गेंदबाजी

आईपीएल में जिस टीम से उमरान मलिक खेलते है उस टीम के डेल स्टेन मेंटर है उससे मलिक को काफी फायदा होता है. वसीम अकरम से भी मलिक ने तेज गेंदबाजी के गुण सीखे है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना फेरारी से की थी. ब्रेट ली ने कहा कि टी-20 विश्व कप में उनका नाम न होने से काफी हैरान हुए थे. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने मलिक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इनके जैसे तेज गेंदबाज होना बहुत आम बात है. आगे सोहल खान ने कहा कि उमराम जैसे तो पाकिस्तान में गेंदबाजों की भरमार है. पाकिस्तान में नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ तमाम ऐसे गेंदबाज है जिनका मैं नाम गिनाने लगूं तो दिन कम पड़ जाएगें.

 

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर