नई दिल्ली। टीम इंडिया ने रविवार/23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना दूसरा मुकाबला खेला। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया की जीत के हीरो किंग की उपाधि प्राप्त विराट कोहली रहे।
कोहली ने मैच में 100 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली। उनके इस 51वें एकदिवसीय शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 242 रन के पाकिस्तान के लक्ष्य को 42.3 ओवर्स में यानी 45 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया।
किंग कोहली की सेंचुरी पर पाकिस्तान में भी जश्न देखने को मिल रहा है। अपने मुल्क के मैच हारने के बावजूद कई पाकिस्तानी फैंस इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली ने उस वक्त चौका लगाकर शतक पूरा कर लिया, जब टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे।
कोहली के शतक पर पाकिस्तान में जश्न का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लड़के-लड़कियां दुबई में हो रहे मुकाबले को टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं। इस दौरान जैसे ही कोहली की सेंचुरी पूरी होती है, मैच देख रहे सभी लोग, खासकर लड़कियां जश्न मनाना शुरू कर देती हैं। यह वीडियो भारत में काफी शेयर किया जा रहा है।
CELEBRATION IN PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI’S HUNDRED. ?pic.twitter.com/WOkDj8d8nN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने न सिर्फ अपना 51वां वनडे शतक जमाया है, बल्कि उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वो विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर वनडे में 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।