Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: पीसीबी के इस हरकत पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज वसीम-वकार

T20 World Cup: पीसीबी के इस हरकत पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज वसीम-वकार

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में न्यजीलैंड से भिड़ने वाली है। इसके बावजूद टीम के सीनियर खिलाड़ी वसीम अकरम और वकार यूनुस टीम के एक हरकत पर भड़के हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को भी लताड़ा। इस कारण नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर बता दें कि वर्ल्ड […]

PAK TEAM
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 11:05:09 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में न्यजीलैंड से भिड़ने वाली है। इसके बावजूद टीम के सीनियर खिलाड़ी वसीम अकरम और वकार यूनुस टीम के एक हरकत पर भड़के हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को भी लताड़ा।

इस कारण नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर

बता दें कि वर्ल्ड कप के आगाज मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी टीम को एक स्पीच देते दिख रहे हैं। इसके बाद जब पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो कप्तान बाबर और कोच मेथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज भड़के हुए हैं।

वसीम-वकार ने कही ये बात

टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कहा कि, ‘ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे पर्सनल रखना चाहिए। अगर हम बाबर की जगह होते तो वीडियो बनाने वाले शख्स को वहीं पर रोक देते। क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कुछ पर्सनल बातें भी होती हैं जिसको सार्वजनिक कर दिया जाए तो ये शर्मसार कर सकती है।’

किस्मत की बदौलत सेमीफाइनल पहुंचा पाक

अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ये टीम लड़खड़ाते हुए और बड़े उलटफेर की मदद से इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड टीम

फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।

पाकिस्तान टीम

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह।

PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?