नई दिल्ली। मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। सोमवार को न्यूजीलैंड द्वारा बांग्लादेश को हराने के बाद ही पाकिस्तान की उम्मीद टूट गई। इस तरह से टूर्नामेंट के छठे ही दिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया।
पाकिस्तान के बाहर होने पर फैंस भड़के हुए हैं। रावलपिंडी के रहने वाले एक फैन ने कहा कि बाबर आजम मेंटली डिस्टर्ब हैं। हम उम्मीद लेकर आए थे लेकिन इन्होंने हमें इतने लोगों के बीच में जलील कराया है। बांग्लादेश न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने पहुंचे एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि हमारे मुल्क में स्थिरता नहीं है। पता नहीं कब किसकी सरकार बदल जाए। इसी तरह टीम में भी स्टैबिल्टी नहीं है। बोर्ड का चेयरमैन बदलता रहता है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की जीत पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहती। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फैंस बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने पहुंचे थे। एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि हमारे मुल्क में लोग कोहली–रोहित और पांड्या के फैंस हैं। स्टेडियम में कोहली कोहली के नारे लगते रहते हैं। भारतीय टीम हमारे यहां आकर खेले। बता दें कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
मोदी के लिए बिहारियों ने तोड़ दी 3-3 बैरिकेडिंग, कुर्सी उठाकर पुलिस वालों को ही खदेड़ दिया