Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ीं, जानें रिफंड की मांग क्यों हुई?

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ीं, जानें रिफंड की मांग क्यों हुई?

PCB: पाकिस्तान तकरीबन 3 दशक बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के 3 मैदानों पर खेले जाएंगे.

champions trophy
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2025 23:25:17 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक और मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अब आईसीसी के प्रमुख जय शाह ने पाकिस्तानी बोर्ड से फैंस के टिकट रिफंड करने को कहा है। आइए जानते हैं, ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे क्या कारण हैं?

दरअसल, पाकिस्तान लगभग तीन दशकों बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जो लाहौर, रावलपिंडी और कराची में स्थित हैं। हालांकि, इन स्टेडियमों को बेहतर बनाने के लिए पीसीबी ने काफी मेहनत की है, लेकिन एक स्टेडियम में कुछ समस्या सामने आई है, जिसके कारण फैंस को परेशानी हो सकती है।

जय शाह ने पीसीबी से क्यों रिफंड करने को कहा?

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए जिन तीन स्टेडियमों को वेन्यू के रूप में चुना है, उनमें एक स्टेडियम में ओवरसाइज साइट स्क्रीन इंस्टॉल की गई हैं। इसको लेकर आईसीसी ने चिंता जताई है, क्योंकि इस बदलाव के कारण फैंस को मैच देखना मुश्किल हो सकता है।

आईसीसी और पीसीबी के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई और आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा कि जो भी फैंस ओवरसाइज साइट स्क्रीन वाले एरिया में टिकट खरीद चुके हैं, उन्हें रिफंड दिया जाए। अगर ऐसा होता है, तो पीसीबी के लिए यह एक बड़ा नुकसान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिखी दोस्ती की मिसाल, रिजवान ने सैंटनर और बावुमा को करवाई शॉपिंग! वीडियो देखें