Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेशी क्रिकेटरों को खेलना सिखा रहे हैं पंत! यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, वीडियो वायरल

बांग्लादेशी क्रिकेटरों को खेलना सिखा रहे हैं पंत! यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में अपनी वापसी का जश्न शानदार शतक के साथ मनाया है. स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के 3rd डे अपना शतक पूरा किया. बांग्लादेश के खिलाफ ही लास्ट टेस्ट खेलने वाले ऋषभ का दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. ऋषभ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 14:46:38 IST

नई दिल्ली: ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में अपनी वापसी का जश्न शानदार शतक के साथ मनाया है. स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के 3rd डे अपना शतक पूरा किया. बांग्लादेश के खिलाफ ही लास्ट टेस्ट खेलने वाले ऋषभ का दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. ऋषभ पंत बांग्लादेशी क्रिकेटर को निर्देश देते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने कहा-

बता दें कि ऋषभ पंत एक अलबेला खिलाड़ी हैं. भाई बांग्लादेशियों से कह रहे हैं कि “यहां फील्डर लगाओ”. और इतना ही नहीं बॉलर ने भी लगा दिया. हर कोई पंत के शतक पूरा करने का इंतजार कर रहा था और उन्होंने ऐसा करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. अपने टेस्ट करियर में पहले ही 7 बार ‘नर्वस नाइंटीज़’ (90 और 99 के बीच आउट) का शिकार होने के बावजूद, पंत ने 90 का आंकड़ा पार करने के बाद भी आक्रमण जारी रखा. फिर पंत ने शाकिब अल हसन की गेंद पर 2 रन लेकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने यह शतक महज 124 गेंदों में पूरा किया, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

यूज़र्स ने किए कमेंट्स

सोशल मीडिया X पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने लिखा- “ऋषभ पंत मस्त खिलाडी हैं” , दूसरे ने लिखा- “बॉलर ने फील्डर लगा भी दिया” तीसरे ने लिखा- “शेर खिलाड़ी है”. वहीं अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा “एक्सीडेंट के बाद वापसी करना अद्भुत ”

Also read…

सबका धर्म नष्ट कर दिया! तिरुपति मंदिर प्रसादम का 4 लैब में टेस्ट, सबमें हुई बीफ की पुष्टि