Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पिछला हिसाब चुकता करना है! चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK का महायुद्ध आज, पाकिस्तान को बाहर करने उतरेगी टीम इंडिया

पिछला हिसाब चुकता करना है! चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK का महायुद्ध आज, पाकिस्तान को बाहर करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच आज हाइप्रोफाइल मुकाबला होना है। भारतीय और पाकिस्तानी लोगों ने अपनी कमर कस ली है। किसकी हार होगी और किसकी जीत यह तो बाद में तय होगा लेकिन धड़कने अभी से सबकी बढ़ी हुई है।

IND vs PAK
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2025 09:26:52 IST

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आज हाइप्रोफाइल मुकाबला होना है। भारतीय और पाकिस्तानी लोगों ने अपनी कमर कस ली है। किसकी हार होगी और किसकी जीत यह तो बाद में तय होगा लेकिन धड़कने अभी से सबकी बढ़ी हुई है। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 पर शुरू होगा। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का ग्राउंड भारत के लिए लकी रहा है। भारत 2017 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा। अगर आज का मैच पाकिस्तान हार जाता है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा।

दोनों टीमों का लेखा-जोखा

2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था लेकिन खिताबी मुकाबला पाकिस्तानी टीम 180 रनों से जीत गई थी। भारत इस शर्मनाक हार का हिसाब आज चुकता करने के इरादे से उतरेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब 135 वनडे हो चुका है। इसमें से 73 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। 5 मैच टाई रहे हैं। पिछले 5 बार का लेखा-जोखा निकाले तो पाकिस्तान को 3 और भारत को 2 मैच में जीत मिली है।

ये हो सकती है प्लेइंग-11-

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल( उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: –मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, सलमान आगा,सऊद शकील,तैय्यब ताहिर, नसीम शाह, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।

 

महाकुंभ पर झूठ फैला रहे विपक्ष का फूटा भांडा, वैज्ञानिक बोले करोड़ों डुबकी के बाद भी गंगाजल साफ़, कभी नहीं होगा गंदा

75 साल के पुजारी ने नाबालिग बच्ची का किया रेप, मठ में बुलाकर गर्भवती होने तक लगातार बनाए संबंध, 8 महीने की प्रेग्नेंट है लड़की

अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर चाकुओं से गोद डाला, मुस्लिमों के तांडव से फ्रांस में हड़कंप, मैक्रों बोले ये इस्लामी आतंक है