Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PBKS vs RCB: विराट की तूफानी पारी ने दिलाई बेंगलुरू को जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

PBKS vs RCB: विराट की तूफानी पारी ने दिलाई बेंगलुरू को जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

नई दिल्ली: बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस तरह फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के सामने 242 रनों का टारगेट था, लेकिन पंजाब किंग्स 17 ओवर में मात्र 181 रनों पर सिमट गई। वहीं, इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 08:01:01 IST

नई दिल्ली: बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस तरह फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के सामने 242 रनों का टारगेट था, लेकिन पंजाब किंग्स 17 ओवर में मात्र 181 रनों पर सिमट गई। वहीं, इस जीत के बाद बेंगलुरू ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं।

पंजाब किंग्स को मिला था 242 रनों का टारगेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 241 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही। प्रभसिमरन सिंह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उस वक्त पंजाब किंग्स का स्कोर मात्र 6 रन था। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई। जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो ने 65 रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौट गए लेकिन रिली रोसो आसानी से बड़े शॉट लगाते रहे। इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं अगर बेंगलुरू के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्य्गूसन और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने खेली शानदार पारी

इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। बेंगलुरू के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 92 रन बनाए। जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन 27 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। विदवथ कावेरप्पा को 2 विकेट मिले। वहीं अर्शदीप सिंह और सैम कर्रन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़े-

आज होगी गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11