Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PBKS vs RR: आज होगी पंजाब और राजस्थान की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

PBKS vs RR: आज होगी पंजाब और राजस्थान की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इस सीजन का 27वां मैच आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं पंजाब किंग्स को भी पिछले मैच में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2024 08:49:38 IST

नई दिल्ली: इस सीजन का 27वां मैच आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं पंजाब किंग्स को भी पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद से मुंह की खानी पड़ी थी।

पिच रिपोर्ट

ये मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक इस मैदान पर जितने मैच खेले गए हैं, तो यहां पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला है। यह स्टेडियम अभी नया है जिसकी वजह से बल्लेबाजों के बैट पर गेंद टप्पा खाने के बाद अच्छी तरह से आती है। इसके साथ ही पेसर्स को भी इस पिच पर हल्की सी मदद मिलती है। मैच की शुरूआती कुछ ओवर्स में तेज गेंदबाज असर डाल सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर आज इस पिच पर रनों की बरसात देखने को मिलनी तय है।

हेड-टू-हेड आंकड़े

कुल मैच खेले गए – 26
पंजाब ने जीते – 11
राजस्थान ने जीते – 15
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (CAPTAIN), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (WK), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (CAPTAIN/WK), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़े-

रोहित शर्मा कब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे? हिटमैन ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा