Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट जगत के ये अय्याश क्रिकेटर, जिन्हें दिया गया प्लेबॅाय तक का टैग

क्रिकेट जगत के ये अय्याश क्रिकेटर, जिन्हें दिया गया प्लेबॅाय तक का टैग

नई दिल्ली: क्रिकेट को जेंटलमेन गेम कहा जाता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो काफी चर्चित खेल है और इसमें लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पीछे दिवाने रहते हैं, आज हम उन क्रिकेटरो के रंगीन चिठ्ठे खोलेंगे जो कि काफी मंझे हुए खिलाड़ी हैं. हालांकि इसके साथ ही इनको,’प्लेबाय’ का भी टैग दिया गया […]

Imran Khan Shane Warne Crish Gyale
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2024 15:31:39 IST

नई दिल्ली: क्रिकेट को जेंटलमेन गेम कहा जाता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो काफी चर्चित खेल है और इसमें लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पीछे दिवाने रहते हैं, आज हम उन क्रिकेटरो के रंगीन चिठ्ठे खोलेंगे जो कि काफी मंझे हुए खिलाड़ी हैं. हालांकि इसके साथ ही इनको,’प्लेबाय’ का भी टैग दिया गया है. आज हम बात करेंगे उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों की जो क्रिकेट के फील्ड के साथ क्रिकेट के बाहर भी अपने कारनामे के लिए जाने जाते हैं.

1- इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इमरान खान की बात करें तो वे अपने समय के शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. इमरान अपने समय के में काफी स्मार्ट दिखते थे. ऐसा माना जाता है वे जहां भी जाते थे वहां एक ने एक गर्लफ्रेंड बना लेते थे. इमरान खान की तीन शादियां हुई है. इमरान हमेशा से अपने अफेयर्स के चलते चर्चा में रहते थे. उन्हें सबसे पहले प्लेबॅाय का टैग दिया गया.

2- शेन वार्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जादुई स्पिनर में शेन वार्न के निजी जीवन काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने अपने सिमोन कैलहेन से तालाक के बाद उन्होंने एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले को डेट किया. वह अक्सर नई-नई गर्लफ्रेंड के साथ मिलते रहते थे. उन्हें भी काफी रंगीन क्रिकेटर माना गया. हालांकि 2022 में उनकी 52 साल के उम्र में निधन हो गया था.

3- क्रिस गेल

वेस्टंडीज के विष्फोटक बल्लेबाज और ‘यूनीवर्स बास’ के नाम से मशहूर 2009 में अपनी पार्टनर नताशा बेरेज से शादी की थी. नताशा जमैका की फैशन डिजानयर है और उन्हें इनसे एक बेटी भी है. हालांकि गेल पार्टी बॅाय वाली छवि के लिए जाने जाते हैं. दरअसल क्रिस गेल पार्टी और डांस काफी एन्जॅाय करते हैं. वह अक्सर कई लड़कियों के साथ देखे गए हैं.

ये भी पढ़ेः-Ind vs Ban: रोहित की रणनीति के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, अश्विन ने खोली पोल

वापसी की कगार पर खड़े शमी फिर हुए घायल, जानें कब तक हो सकती है वापसी