नई दिल्ली. Pulwama Terror Attack: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2019) का चौथा सीजन दुबई में खेला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद स्पोर्ट्स चैनल ने भारत में PSL का प्रसारण बंद कर दिया है. भारत में इस लीग का अधिकारिक ब्रॉडकास्टर डी स्पोर्ट्स (DSport) चैनल में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण रोक दिया है. पीएसएल लीग के चौथे सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.बता दें कि आज पाकिस्तान सुपर में दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शाम पांच बजे खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएसएल लीग के प्रसारण पर शनिवार को रोक लगा दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पीएसएल में खेले गए दूसरे मुकाबले का प्रसारण चैनल पर नहीं किया गया. शनिवार को दूसरा लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स के बीच16 फरवरी, शनिवार को 9.30 बजे रात में खेला गया था. इस मुकाबले का प्रसारण चैनल पर नहीं किया गया. चैनल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमने ब्रॉडकॉस्ट को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए हैं. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस से विस्फोटक से भरी अपनी एसयूवी टकरा दी थी. इस हमले में जबरदस्त धमाका हुआ था.
Dream11 Suspended PSL: पुलवामा हमले का असर, अब ड्रीम इलेवन पर नहीं आएंगे पाकिस्तान सुपर लीग के मैच
https://youtu.be/OBZSiKXLMQ4