Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी शाही शादी, PM मोदी और सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां गेस्ट लिस्ट में शामिल

पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी शाही शादी, PM मोदी और सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां गेस्ट लिस्ट में शामिल

भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सिंधु और साई दत्ता की शादी उदयपुर की तीन ऐतिहासिक जगहों झील महल, लीला महल और जग मंदिर पर आयोजित होगी।

PV Sindhu will organize a royal wedding in Udaipur, PM Modi in guest List
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2024 12:48:32 IST

जयपुर: भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी उदयपुर के प्रसिद्ध राफेल्स होटल में आयोजित होगी, जो उदय सागर झील के बीच स्थित है। शादी को राजस्थानी शाही अंदाज में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें खेल, राजनीति और फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

टीन महलों में होगी शादी

सिंधु और साई दत्ता की शादी उदयपुर की तीन ऐतिहासिक जगहों झील महल, लीला महल और जग मंदिर पर आयोजित होगी। वेन्यू को राजस्थानी स्टाइल में भव्य रूप से सजाया गया है। मेहमानों को नाव के जरिए विवाह स्थल तक पहुंचाया जाएगा। शादी के मेन्यू में शाही राजस्थानी व्यंजनों के साथ मेवाड़ी स्वाद का खास ख्याल रखा गया है।

PV Sindhu royal wedding in Udaipur

1 लाख रुपये का किराया

बता दें राफेल्स होटल, जहां यह समारोह आयोजित हो रहा है, अपने लग्जरी अनुभव के लिए प्रसिद्ध है। होटल में 101 कमरे हैं, जिनका प्रति रात किराया 50 हजार से 1 लाख रुपये के बीच है। यहां के दो विशेष सुइट्स, जिनमें से एक “राफेल्स ओएसिस सुइट विद पुल” है, अपने निजी पूल, बालकनी और आकर्षक झील के दृश्यों के लिए मशहूर हैं।

मेहमानों की लिस्ट

शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। पीवी सिंधु ने शादी में शामिल होने के लिए देश की कई हस्तियों को आमंत्रित किया है। मेहमानों की लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और फिल्मी जगत से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हैं। बता दें पीवी सिंधु ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने शादी की अनाउंसमेंट की थी। वहीं अब इस शाही शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहा खेला जायेगा टूर्नामेंट