Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PV सिंधु शादी के बाद मैदान में फिर बिखरेंगी जलवा, इस टूर्नामेंट से होगी साल 2025 की शुरुआत

PV सिंधु शादी के बाद मैदान में फिर बिखरेंगी जलवा, इस टूर्नामेंट से होगी साल 2025 की शुरुआत

इंडिया ओपन सुपर 750 का तीसरा संस्करण 14 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में शुरू होगा, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते नजर आएंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2025 11:45:23 IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने 2025 सीज़न की शुरुआत योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन से करेंगी. इंडिया ओपन सुपर 750 का तीसरा संस्करण 14 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में शुरू होगा, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते नजर आएंगे. पिछले साल 23 दिसंबर को वेंकट साई दत्त से शादी हुई. शादी के बंधन में बंधने के बाद सिंधु इस बार सुपर 750 टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स खेलती नजर आ सकती हैं. पीवी सिंधु ने आखिरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने चीन की लुओ यू वू को सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल जीता था.

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन

सुपर 750 भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित मुख्य प्रतियोगिता रही है, टूर्नामेंट के इस संस्करण में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, एन से यंग और वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी शि युकी मैदान पर प्रशंसकों के बीच अपना जादू बिखेरते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट शुरुआत से ही BWF वर्ल्ड टूर का हिस्सा रहा है, जहां विजेता को 9,50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि और 11,000 अंक मिलते हैं. टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में मेजबान भारत के 21 खिलाड़ी भाग लेंगे. भारत की ओर से मेंस सिंगल में 3, विमेंस सिंगल में 4, मेंस डबल में 2, विमेंस डबल में 8 और मिक्स्ड डबल में 4 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. पिछले दो संस्करणों में भारत से 14 खिलाड़ियों ने प्रवेश किया था.

ओलंपिक पदक विजेता

इस संस्करण में सभी की निगाहें मेंस सिंगल में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय पर होंगी. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि प्रणॉय का सफर अंतिम चार में थम गया था. इसके साथ ही 2022 इंडिया ओपन सुपर 750 मेंस सिंगल चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले इंडियन प्लेयर

मेंस सिंगल – लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत
विमेंस सिंगल – पीवी सिंधु, मालविका बंसोद, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप
मेंस डबल- चिराग शेट्टी/सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, के साइ प्रथीक/ प्रूथ्वी के रॉय
विमेंस डबल- त्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा/तनिषा क्रेस्टो, रुतुपर्ना पंदा/श्वेतपर्ना पंदा, मानसी रावत/गायत्री रावत, अश्विनी भट/शिखा गौतम, साक्षी गहलावत/अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर/रशमी गणेश, म्रुनमयी देशपांडे/प्रेरणा अलवेकर
मिक्स्ड डबल – ध्रुव कपिला/तनिषा क्रेस्टो, के सतिश कुमार/आद्या वरियथ, रोहन कपूर/जी रुथविका शिवानी, आशिथ सुर्या/अम्रुथा प्रमुथेश

Also read…

इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने गैंगरेप के आरोपी से चलाया चक्कर, हिंदू से की शादी फिर किसी और से संबंध बनाकर हुई गर्भवती