Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इस खिलाड़ी के सेंचुरी जड़ते ही टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, बना नंबर 1 बल्लेबाज

इस खिलाड़ी के सेंचुरी जड़ते ही टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, बना नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।

Quinton de Kock
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 17:57:17 IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब की 98 रनों की शानदार पारी की बदौलत 206 रन बनाए। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

 

रीजा हेंड्रिक्स का शानदार शतक

 

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने जोरदार शुरुआत की और 63 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला अपने नाम किया। उनके अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने भी 66 रनों का योगदान दिया।

 

क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड टूटा

 

रीजा हेंड्रिक्स ने इस मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम 17 फिफ्टी प्लस स्कोर थे। हेंड्रिक्स ने अब तक 18 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

 

रीजा हेंड्रिक्स – 18 बार

क्विंटन डी कॉक – 17 बार

जेपी डुमिनी – 11 बार

फॉफ डु प्लेसिस – 11 बार

एबी डिविलियर्स – 10 बार

डेविड मिलर – 10 बार

2014 में किया था डेब्यू

 

रीजा हेंड्रिक्स ने 2014 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से वह दक्षिण अफ्रीकी टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 78 टी20 मैचों में 2271 रन बनाए हैं। 117 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20I में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

 

Read Also : इस खिलाड़ी ने किया अल्लू अर्जुन का समर्थन, सिग्नेचर पुष्पा स्टेप से हुए सब हैरान