Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शानदार शतक, पाकिस्तान की उम्मीदों को किया पानी-पानी

रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शानदार शतक, पाकिस्तान की उम्मीदों को किया पानी-पानी

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कमाल कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच खेलते हुए दमदार शतकीय पारी खेली। रचिन को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे।

Rachindra ravindra
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 21:40:20 IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र पाकिस्तान दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज के दौरान एक दर्दनाक चोट के शिकार हुए थे। कैच पकड़ने के प्रयास में गेंद को गलत जज करने के कारण उनके चेहरे पर गहरी चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। ऐसा लगा जैसे उनका करियर और जीवन दोनों खतरे में हैं। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कुछ ही दिनों में वे पूरी तरह ठीक हो गए। उनकी शानदार वापसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिली।

रचिन ने शानदार शतक जमाया

इस अहम मुकाबले में रचिन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जमाया। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में उन्होंने 95 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह वनडे क्रिकेट में उनका चौथा शतक था। रचिन की इस शतकीय पारी की सबसे खास बात यह थी कि उनका चौथा शतक भी एक आईसीसी इवेंट में आया। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप के अपने डेब्यू मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी में यह उनका डेब्यू मैच था, और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसे यादगार बना दिया।

237 रनों का लक्ष्य मिला था

इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की ओर से नजमुल हसन शांतो ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। न्यूजीलैंड ने रचिन की शानदार पारी की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।

Read Also: हमारे बल्लेबाजों को खेलना नहीं आता, पाकिस्तान की हार पर भड़के दिग्गज! शोएब के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने भी पाक खिलाड़ियों की लगाई क्लास