Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रहाणे का दमदार प्रदर्शन, बढ़े टीम इंडिया में वापसी के मौके

रहाणे का दमदार प्रदर्शन, बढ़े टीम इंडिया में वापसी के मौके

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि पिछले लंबे समय से वे टीम से बाहर चल रहे हैं. क्या अब वे टीम में वापसी कर सकते है, क्या उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में वापस से देखा जा सकता है? बात करें अगर रहाणे कि तो […]

Ajinkya Rahane
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 10:08:10 IST

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि पिछले लंबे समय से वे टीम से बाहर चल रहे हैं. क्या अब वे टीम में वापसी कर सकते है, क्या उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में वापस से देखा जा सकता है? बात करें अगर रहाणे कि तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शतक जड़ा और वो उन के  फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक जड़ा . ईरानी कप में मुंबई ने रेस्ट ऑफ  इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. मुंबई के जीत में रहाणे का योगदान काफी अहम रहा था. रहाणे के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

करीब 1 साल से टीम से हैं बाहर

रहाणे काफी टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है . उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. अजिंक्य रहाणे  ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए थे. उसके बाद से वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इन सबके उपरांत उन्होंने काउंटी क्रिकेट और ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनके वापसी के चांसेस बढ़ गए हैं. अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. क्या अजिंक्य रहाणे को न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिल सकता है.

 

रहाणे हो सकते है एक्स फैकटर

रिपोर्ट्स कि मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे कि वापसी हो सकती है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. वहीं 22 नवंबर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होनी है जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रहाणे ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उस समय के कप्तान विराट कोहली के गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को गाबा में जीत दिलाई थी अस्ट्रेलिया को उनके ही घर में मात दी थी. भारतीय टीम एक बार फिर से वैसा प्रदर्शन कर वो  मोमेंट दोहराना चाहेगी.