Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गाबा टेस्ट में तीसरे दिन भी बारिश बनी विलेन, सिर्फ 33.1 ओवर का खेल, टेंशन में टीम इंडिया

गाबा टेस्ट में तीसरे दिन भी बारिश बनी विलेन, सिर्फ 33.1 ओवर का खेल, टेंशन में टीम इंडिया

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश बार-बार दस्तक देती रही. फिर अंपायरों ने दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि अगले दो दिनों में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है, क्योंकि अगले दो दिनों में भी ब्रिस्बेन में बारिश की संभावना है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2024 15:08:32 IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. इस टेस्ट से पहले बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था. अब तीसरे दिन फिर बारिश के कारण 33.1 ओवर का ही खेल हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 51 रन पर चार विकेट खो दिए.

आठ बार रोका गया खेल

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश बार-बार दस्तक देती रही. फिर अंपायरों ने दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि अगले दो दिनों में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है, क्योंकि अगले दो दिनों में भी ब्रिस्बेन में बारिश की संभावना है. जहां तक ​​अगले दो दिनों के पूर्वानुमान की बात है. Accuweather के मुताबिक, ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन बारिश की 100% और 89% संभावना है.

हाफ सेंचुरी किया पूरा

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कल के स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सकी. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 88 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके -2 छक्के निकले. कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. इस साल पहली बार कंगारू टीम 400 रन बनाने में सफल रही. भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट जसप्रित बुमराह ने लिए. सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 40 रन और जोड़े और अपने बाकी तीन विकेट खो दिए. एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जबकि कल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने विपरीत शैली में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ 6 विकेट शेष हैं. भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दबदबे के बीच कई बार बारिश के कारण खेल रोका गया.

इंडिया को दिया चौथा झटका

कमिंस ने पंत को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराकर भारत को चौथा झटका दिया, जिसके कारण बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा और फिर चाय का विश्राम लेना पड़ा. इसके बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो तीन ओवर भी पूरे नहीं हो पाए और बारिश आ गई. इसके बाद दोबारा मैच नहीं खेला जा सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी. स्टंप्स के समय केएल राहुल 33 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं रोहित शर्मा ने अभी तक खाता नहीं खोला है.

Also read…

Video: 200 KM की स्पीड से चली हवा,1000 से ज्यादा लोगों की मौत, 90 साल बाद तूफान चिडो ने मचाई तबाही