Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • साल 2015 में इस कार्यक्रम के दौरान हुई थी निम्रत कौर और रवि शास्त्री की पहली मुलाकात

साल 2015 में इस कार्यक्रम के दौरान हुई थी निम्रत कौर और रवि शास्त्री की पहली मुलाकात

टीम इंडिया के हेड को रवि शास्त्री इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते चर्चा में हैं. रवि और निम्रत पिछले दो वर्षों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रवि शास्त्री का ये पहला प्यार नहीं हैं इससे पहले वह अमृता सिंह से भी उनका प्यार जगजाहिर है.

Ravi Shastri and Nimrat Kaur met first time in 2015 during Audi car New modal launch
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2018 15:41:57 IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बॉलीवुड अदाकारा निम्रत कौर को अपना दिल दे बैठे हैं. इन दोनों के प्यार की चर्चा इनदिनों खूब हो रही है. जाहिर है अब जब दोनों में प्यार हुआ है और रवि शास्त्री ने इसकी पुष्टि भी कही तो पहली मुलाकात भी कहीं हुई होगी. आइए हम आपको बताते हैं आखिर पहली बार कहां मिले रवि शास्त्री और निम्रत कौर और कहां से शुरू हुआ रोमांस.

साल 2015 में जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने रवि शास्त्री और निम्रत कौर को कार के मॉडल को लॉन्च करने के लिए साइन किया. समय आने रवि और निम्रत कार के नए मॉडल को लॉन्च करने पहुंचे. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यही रवि और निम्रत की पहली मुलाकात थी. ऐसा माना जा रहा है कि पहली मुलाकात से ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए.

इसके बाद इन दोनों को कई बार ऑडी कार के नए मॉडल लॉन्च करते देखा गया. उसके बाद रवि और निम्रत एक दूसरे के बेहद करीब आ गए. पिछले दो वर्षों से ये दोनों एक दूसरे से डेट कर रहे हैं. इसकी भनक तक लोगों को नहीं लगी. निम्रत कौर ने अभी तक शादी नहीं की है.

निम्रत कौर पर आया टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का दिल, 2 साल से कर रहे हैं डेट

फैंस ने नहीं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने दिया शाहिद अफरीदी को बूम-बूम का नाम

https://youtu.be/9OYu-QK4lYI

Tags