Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RCB vs GT: आज रॉयल चैलेंजर देगी गुजरात टाइटंस को टक्कर, जानिए संभावित प्लेइंग 11

RCB vs GT: आज रॉयल चैलेंजर देगी गुजरात टाइटंस को टक्कर, जानिए संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का आज आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है क्योंकि यह बैंगलोर का प्लेऑफ में बने रहने के लिए आखिरी मौका है। कब और कहां होगा मुकाबला आज का ये मुकाबला […]

RCB vs GT: आज रॉयल चैलेंजर देगी गुजरात टाइटंस को टक्कर, जानिए संभावित प्लेइंग 11
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2023 15:51:45 IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का आज आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है क्योंकि यह बैंगलोर का प्लेऑफ में बने रहने के लिए आखिरी मौका है।

कब और कहां होगा मुकाबला

आज का ये मुकाबला बैंगलोर टीम के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि बैंगलोर के लिए यह मैच इतना जरुरी इसलिए है क्योंकि इस मैच को जीतकर बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में चौथा स्थान पा सकती है।

जानिए पिच रिपोर्ट

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करे तो यहां जमकर रन बरसते हैं। जिसके चलते ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इस ग्राउंड पर आईपीएल का औसत स्कोर 185 रन के आस-पास रहता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 2 बार ही भिड़ंत देखने को मिली है। जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है।

RCB vs GT संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।